उत्तरप्रदेश से मानसून हुआ छूमंतर, आने वाले कुछ दिन होगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग दी चेतावनी

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 18, 2025

मानसून ने जैसे यूपी से दूरी बना ली है। हाल ही में कुछ दिन पहले जहां जोरदार बारिश ने दस्तक दी थी अब ऐसे में बारिश रुक चुकी है और गर्मी ने यहां दस्तक दे दी है। आने वाली 21 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा ऐसा पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग की तरफ से कहीं पर भी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है। ऐसे में कहां जा रहा है कि 21 अगस्त तक कहीं पर भी बारिश न होने के अनुमान है। ऐसे में आप कड़कड़ाती धूप और तेज गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

मानसून की रफ्तार थमने के बाद में धूप निकलना शुरू हो गई है। अब ऐसे में सब तरफ खिली-खिली धूप निकल रही है। जिसके चलते गर्मी और उमस बढ़ रही है। तापमान के बढ़ाने की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है तेज धूप की वजह से तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है।

कुछ दिन बारिश की संभावना कम

मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले कुछ दिन बारिश न होने की संभावना है। 21 तारीख तक कहीं पर भी बारिश की संभावना कम है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की माने तो मानसून सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर जा चुका है जिसके चलते फिलहाल बारिश नहीं होगी।

लखनऊ में भी बारिश न होने की संभावना

मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि आने वाले कुछ दिन बारिश नहीं होगी। ऐसे में लखनऊ में भी बारिश न होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब ऐसे में तेज धूप गर्मी और उमस दोनों ही बढ़ा रही है। बढ़ते तापमान की वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है।