ग्वालियर में वीवीआईपी विजिट की हलचल, सुरक्षा और तैयारियां तेज, इस तारीख को होगा यह खास कार्यक्रम

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 17, 2025

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में जल्द ही बेहद खास मेहमान आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबालावू 25 अगस्त को ग्वालियर पहुंचेंगे। इस हाई-प्रोफाइल विज़िट को लेकर पुलिस-प्रशासन से लेकर नगर निगम तक सभी विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं। सुरक्षा इंतज़ामों को चाक-चौबंद करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमान की मौजूदगी में किसी तरह की चूक न हो।

सड़कों की मरम्मत में जुटा निगम

नगर निगम ने प्रधानमंत्री के काफिले के संभावित रूट को ध्यान में रखते हुए तेजी से सड़क सुधार कार्य शुरू कर दिया है। खासकर नदी गेट क्षेत्र और उन सभी मार्गों पर, जहां से वीवीआईपी काफिला गुजरना है, डिवाइडर दुरुस्त करने, गड्ढों को भरने और पैच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। बंद पड़े रामदास घाटी स्थित हॉट मिक्सर प्लांट को फिर से चालू किया गया है, जिससे सड़कों को रिपेयर करने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा पॉटहोल मशीन की मदद से भी सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं।

स्ट्रीट लाइट और अन्य व्यवस्थाओं पर फोकस

सिर्फ सड़कें ही नहीं, बल्कि नगर निगम स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त करने में जुटा है। कई जगहों पर खराब लाइटों की मरम्मत की जा रही है और जहां रोशनी की कमी है वहां नई लाइटें लगाई जा रही हैं। अफसरों को खास निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री और विदेशी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान शहर पूरी तरह व्यवस्थित और साफ-सुथरा नजर आए।

सुरक्षा व्यवस्था में जुटा प्रशासन

ग्वालियर पुलिस और प्रशासन सुरक्षा इंतज़ामों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरत रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल और काफिले के रूट तक सुरक्षा के कड़े घेरे की योजना बनाई जा रही है। अलग-अलग जगहों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जा रही है और खास सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर बारीकी से सुरक्षा इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

तानसेन के मकबरे का संभावित दौरा

सूत्रों के मुताबिक, 25 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी के राष्ट्रपति ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद दोनों नेता ग्वालियर किला और तानसेन के मकबरे का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान भारत और फिजी के बीच कई अहम समझौतों और सहयोग पर चर्चा होने की भी संभावना है। हालांकि, इस यात्रा का आधिकारिक कार्यक्रम आने वाले एक-दो दिन में जारी किया जाएगा।