दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव के सेक्टर-57 स्थित घर पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना इतनी अचानक हुई कि इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ और न ही एल्विश उस समय घर पर मौजूद थे।
सुबह-सुबह चलीं 24 गोलियां
पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर एल्विश यादव के घर पहुंचे। नकाब पहनकर आए इन हमलावरों ने घर को निशाना बनाते हुए करीब 24 राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए। फायरिंग मुख्य रूप से मकान के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर की गई, जबकि एल्विश का परिवार दूसरे माले पर मौजूद था। इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
इलाके में फैली दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस
गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। वरिष्ठ अधिकारी और क्राइम सीन यूनिट ने घटनास्थल की जांच की। मौके से 24 खाली खोखे बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान और उनके भागने का रास्ता पता चल सके।
घर पर नहीं थे एल्विश, सुरक्षित हैं परिवार के सदस्य
पुलिस ने बताया कि वारदात के समय एल्विश यादव किसी काम से हरियाणा से बाहर गए हुए थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस ने आपसी रंजिश, धमकी, जबरन वसूली और हाल के दिनों में एल्विश से जुड़े विवाद जैसे सभी पहलुओं को जांच के दायरे में लिया है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
गुरुग्राम जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके में इस तरह की फायरिंग ने सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। एक लोकप्रिय हस्ती के घर पर हुई बेखौफ गोलीबारी ने स्थानीय लोगों में डर और बेचैनी पैदा कर दी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।