मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने तय कार्यक्रम में अचानक बदलाव करते हुए शनिवार देर रात ही रतलाम पहुंचकर सभी को चौंका दिया। मूल कार्यक्रम के अनुसार वे रविवार दोपहर 12:15 बजे हेलिकॉप्टर से रतलाम जिले के कुंडाल गांव आने वाले थे। लेकिन उन्होंने योजना बदलते हुए उज्जैन से सड़क मार्ग पकड़ा और रात करीब 1:53 बजे काफिले के साथ सीधे रतलाम सर्किट हाउस पहुंचे। उनके इस अप्रत्याशित आगमन से जिला प्रशासन और पुलिस बल को देर रात ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी पड़ीं।
रात में सख्त सुरक्षा इंतज़ाम, मार्ग पर नो-एंट्री
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही सर्किट हाउस तक जाने वाला पूरा मार्ग सील कर दिया गया। शास्त्री नगर से लेकर दो बत्ती और फ्रींगज चौराहों तक वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई। इस दौरान सभी वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलने को कहा गया। प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को सर्किट हाउस रोड पर जाने की अनुमति नहीं दी। सुरक्षा व्यवस्था के कारण रातभर आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
सर्किट हाउस पर हुआ जोरदार स्वागत
रतलाम सर्किट हाउस पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, साइंस कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, पूर्व विधायक पवन सोमानी और आईजी उमेश जोगा मौजूद थे। वहीं डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी अमित कुमार ने भी सीएम की अगवानी की। स्वागत के अवसर पर मंत्री कश्यप ने सीएम को गुलदस्ता भेंट किया, तो सीएम ने मजाकिया अंदाज में उन्हें मोर पंख देकर कहा – “हम भी आपका स्वागत करते हैं।” इस दौरान माहौल काफी हल्का-फुल्का रहा।
कुंडाल में होंगे करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुंडाल गांव में आयोजित बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे 245.91 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 57 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें से 158.64 करोड़ रुपये से 37 कार्यों का लोकार्पण और 87.27 करोड़ रुपये की लागत से 20 कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण भी होगा। गौरतलब है कि कुंडाल गांव रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर का क्षेत्र है।
महापौर के घर जाकर व्यक्त करेंगे शोक संवेदना
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान यह संभावना भी जताई जा रही है कि वे रतलाम नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। हाल ही में महापौर के पिता का निधन हुआ है। हालांकि, सुबह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सीएम इस मुलाकात के लिए समय निकाल सकते हैं।
कुंडाल से आगे मंदसौर का कार्यक्रम
सीएम रविवार दोपहर कुंडाल गांव पहुंचेंगे, जिसके लिए गांव में अस्थायी हेलीपैड तैयार किया गया है। यहां से वे विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद आगे मंदसौर के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। इससे पहले उनका उज्जैन से कुंडाल तक हेलिकॉप्टर से आने का कार्यक्रम था, लेकिन शनिवार देर रात सड़क मार्ग से रतलाम पहुंचकर उन्होंने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।