इन्दौर( Indore News)- इंदौर जिले में गुम बालक/बालिकाओं तथा महिलाओ आदि की दस्तयाबी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन,इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा उक्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) जयवीर सिह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पूर्ती तिवारी द्वारा द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पलासिया ने 12 घंटे में एक नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर उसके परिजनों के पास पहुंचाया।
पुलिस थाना पलासिया पर दिनांक 02.09.21 को फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की कोई अज्ञात बदमाश मेरी लडकी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। फरियादिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रभारी पलासिया द्वारा अपहता को दस्तयाब करने एवं अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु अलग – अलग पुलिस टीमो का गठन कर सरगर्मी से पतासाजी की गई । पुलिस टीम द्वारा अपहता के गुम होने के स्थान एवं आसपास के सभी स्थानो मे लगे सी सी टी व्ही फुटेज चेक किये गये जिसमे अपहता के गुम होने का समय पता चला , अपहता के मोबाईल नम्बर की काल डिटेल एवं टावर लोकेशन प्राप्त कर अपह्रता को रात्रि मे ही 12 घण्टो के भीतर दस्तयाब किया गया। अपहता से पुछताछ करने पर माता – पिता से नाराज होकर बिना बताये घर से चले जाना बताया। उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया संजय सिह बैस , सउनि आई सी राठौर एवं कार्यवाहक प्र.आर.1749 देवेंद्र की सराहनीय भूमिका रही ।