घर के मंदिर में कौन सी मूर्ति स्थापित करें और कौन सी मूर्ति से रहे दूर? जाने क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 8, 2025

अक्सर हम घर के पूजा स्थल पर कई भगवानों की मूर्ति रखते हैं। रोजाना हम उन मूर्तियों की पूजा करते हैं प्रार्थना करते हैं उनका स्मरण करते हैं। यह स्थान एक आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र कहता है कि आपको पूजा स्थल पर मूर्तियों का चुनाव करके रखना चाहिए।

इसमें कुछ खास मूर्तियां होती है जिनकी स्थापना करनी चाहिए और कुछ मूर्तियां ऐसी होती है जिनसे दूरी बनाए रखनी चाहिए। अब हम आपको बताएंगे कि आपको किन मूर्तियों की स्थापना करनी चाहिए और किन मूर्तियों की नहीं करनी चाहिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।

राधा कृष्ण की प्रतिमा

घर के मंदिर में कौन सी मूर्ति स्थापित करें और कौन सी मूर्ति से रहे दूर? जाने क्या कहता है वास्तु शास्त्र

घर के मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति रखना बेहद शुभ माना जाता है। राधा कृष्ण की मूर्ति को मंदिर में रखने का एक और कारण है क्योंकि यह प्रेम, सौहार्द और समरसता का प्रतीक मानी जाती है जिसकी वजह से इसे मंदिर में रखा जाता है।

विष्णु और शिवलिंग की मूर्ति रखें अलग

भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों ही अत्यंत पूजनीय भगवान है। लेकिन इन दोनों की ही पूजा की विधियां बहुत अलग होती है जिसकी वजह से इनका एक स्थान पर नहीं रखना चाहिए।

त्रिदेव का पूजन एक साथ करने की भूल न करें

त्रिदेव यानी कि ब्रह्मा, विष्णु और महेश इन तीनों ही भगवानों की एक साथ पूजा करने की गलती ना करें। ऐसा करने पर ऊर्जा में असंतुलन आ सकता है और इसके गलत परिणाम हो सकते हैं।

क्रोधित भगवान की मूर्तियां ना रखें

घर में या फिर मंदिर में हमेशा ऐसी मूर्तियां लगाई जो शांत निश्चल और प्रसन्नचित की हो गलती से भी क्रोधित भगवान की मूर्ति या फोटो या मूर्ति घर में बिल्कुल ना लगाए। काली मैया और शनि देव की मूर्तियां भूलकर भी घर में ना लगाए।

संहारकारी स्वरूप घर में ना लगे

घर में या फिर घर के मंदिर में भूल कर भी कभी ऐसी भगवान की मूर्तियां या फोटो ना लगे जो सहर रूप में होती है, क्योंकि ऐसा करने पर मानसिक अशांति और ऊर्जा संतुलन बना रहता है। इसलिए इन मूर्तियों या फोटो को लगाने की गलती ना करें।