योगी सरकार का रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा, 2 दिनों तक रोडवेज बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 4, 2025
UPSRTC Free Bus

UP Free Travel for Women : भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार देश भर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इसी क्रम में अब राज्य शासन द्वारा महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की महिलाओं और बहनों को एक तोहफा देने का ऐलान किया है।

रक्षाबंधन के अवसर पर 8 अगस्त की सुबह 6:00 से लेकर 10 अगस्त की रात 12:00 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के सभी रोडवेज और नगरीय बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है।

सरकार की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रदेश की बहनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही नगरीय क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने देने के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक घोषणा की है।

माता बहनों के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था 

सरकारी कार्यालय की तरफ से जारी किए गए पोस्ट में कहा गया कि रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6:00 से 10 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक यूपीएसआरटीसी की सभी बसों और नगरीय बस सेवा की बसों में माता बहनों के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएगी।

नगरीय क्षेत्र में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए. इसके विशेष इंतजाम किए जाएंगे। बता दें कि रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म की एक विशेष पर्व के रूप में इसे मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और उनके जीवन की मंगल कामना करती है।

भाई भी अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं। यह कोई पहली बार नहीं है, जब योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए यात्रा को मुफ्त किया है। पिछले वर्षों में भी इस योजना को प्रदेश भर में सराहा गया था और महिलाओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव करवाया गया था।