सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर समेत कई पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 330 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को bankofbaroda.in पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अंतिम तारीख के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भर्ती के मुख्य जानकारी की बात करें तो कल 330 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी। जिन पदों पर भर्ती की जानी है। उनमें तकनीकी और प्रबंधन समेत मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और प्रोडक्ट मैनेजर के पद शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का बीएससी, बी. टेक, बी,ई (कंप्यूटर साइंस, आईटी, इनफॉरमेशन सिक्योरिटी, साइबर सिक्योरिटी होने के अलावा बीसीए, बीएससी, एमसीए, एम्,ई, पीजीडीसीए डिप्लोमा और किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 24 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों को आयु में नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग, पर्सनल इंटरव्यू और अन्य चरणों के माध्यम से किया जाएगा।
वेतनमान
इन पदों पर वेतनमान की बात करें तो उम्मीदवारों को योग्यता, अनुभव और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के आधार पर वेतन का भुगतान किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए रखी गई है।