बारिश के मौसम के चलते कई नदियां उफान पर चल रही है। अब ऐसे में हाल ही में मंगलवार के दिन नाग पंचमी के शुभ अवसर पर गंगा मैया ने बड़े हनुमान को अमृत स्नान करवाया। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है यह एक महीने में तीसरी बार है। जब गंगा मैया का स्तर ऊपर गया और बड़े हनुमान के मंदिर तक पहुंचा और उनका अमृत स्नान करवाया।
महंत बलवीर का कहना है की गंगा मैया ने एक महीने में यह तीसरी बार है जब बड़े हनुमान का स्नान करवाया है। हाल ही में बृहस्पतिवार को भी गंगा मैया ने हनुमान मंदिर में प्रस्थान किया था। इसके बाद में सभी भक्तों के लिए बड़े हनुमान के मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए थे।
तीसरी बार हुआ बड़े हनुमान का गंगा स्नान
हाल ही में 15 जुलाई दिन मंगलवार को लगभग दिन के 4:00 बजे पहली बार गंगा मैया ने हनुमान मंदिर में प्रवेश किया था और हनुमान का गंगा स्नान करवाया था। उसके बाद में महंत बलवीर गिरी ने खास आरती कर मां गंगा का स्वागत किया।
इसके लगभग दो दिनों के बाद में जल स्तर कम हुआ और 17 जुलाई को बृहस्पतिवार के दिन मंदिर से गंगा मैया प्रस्थान कर गई और साफ सफाई के बाद में सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलने लगा। इस प्रकार यह पहली बार था जब मां ने बड़े हनुमान का गंगा स्नान करवाया था।
बृहस्पतिवार को पुनः किया मां गंगा ने बड़े हनुमान का स्नान
बृहस्पतिवार को मंदिर से प्रस्थान करने के बाद में कुछ ही घंटे के बाद वापस रात के समय 2:15 के बाद गंगा मैया का स्तर बढ़ने लगा और पुनः मंदिर में गंगा मैया ने पहुंच कर बजरंगबली का स्नान करवाया और यह दूसरी बार था कहां जा रहा है की पहली बार दो दिन तक बजरंगबली जलशयन में रहे और दूसरी बार लगभग 8 दिन तक उन्होंने जल शयन किया। इसके बाद तीसरी बार गंगा मैया नाग पंचमी के दिन आई और बड़े हनुमान का अमृत स्नान करवाया। इसके बाद महंत बलवीर गिरी ने विधि विधान के साथ मां गंगा और बजरंगबली की पूजा आराधना की।