खुली खजराना गणेश की दान पेटी तो मिले मन्नतों के कई पत्र, एक भक्त ने मांगी ऐसी अनोखी मन्नत की पढ़कर सभी रह गए हैरान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 26, 2025

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों को खोला गया है और उसमें प्राप्त राशि की गिनती जारी है। हर बार की तरह इस बार भी भक्तों ने चढ़ावे के साथ अपनी मन्नतों से जुड़े पत्र डाले हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा पत्र सामने आया, जिसे पढ़कर मंदिर प्रशासन भी हैरान रह गया।

दानपेटी से निकले 1.90 करोड़ रूपए

दान पेटियों से अब तक एक करोड़ 90 लाख रुपए की राशि गिनी जा चुकी है। यह राशि मंदिर की 29 पेटियों से प्राप्त हुई है, जिनकी गणना पूरी हो चुकी है। हालांकि दान की गिनती अभी भी जारी है और दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार से यह प्रक्रिया फिर शुरू होगी। इस कार्य में 25 कर्मचारी जुटे हुए हैं।

मन्नत में मांगे 5 करोड़ रूपए

दान पेटियों से मिले एक पत्र में एक भक्त ने भगवान से तत्काल पाँच करोड़ रुपये की प्रार्थना की है। मंदिर प्रबंधक जीएस मिश्रा ने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि कोरोना काल में पूरा व्यापार ठप हो गया, जिससे आर्थिक संकट गहरा गया है और अब तुरंत पांच करोड़ रुपये की आवश्यकता है। इसके अलावा अन्य पत्रों में भक्तों ने परीक्षा में सफलता, रोजगार और बेहतर नौकरी मिलने, शीघ्र विवाह होने और बीमारियों से निजात पाने जैसी इच्छाएं व्यक्त की हैं।