इंदौर में मानसून की दस्तक, राहत के साथ परेशानी भी आई, सड़कें बनी जलमार्ग, कई इलाकों में हुआ जलजमाव

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 26, 2025

इंदौर में अब झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। 24 जुलाई तक मानसून की बेरुखी झेलने के बाद शुक्रवार रात से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शनिवार को भी जारी रहा। दोपहर करीब 12:30 बजे शहर में मूसलधार बारिश हुई, जो लगभग 45 मिनट तक लगातार बरसती रही। थोड़ी ही देर में सड़कों पर पानी भर गया और वे नदियों जैसी नजर आने लगीं। कई इलाकों में जलजमाव से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई, वहीं बिजली बार-बार गुल होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इंदौर में पिछले 24 घंटे में एक इंच बारिश हुई है,जबकि शनिवार को डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश पौन घंटे में हुई। शनिवार सुबह से बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश शुरू हुई, लेकिन दोपहर में तेज बारिश होने लगी। इससे मौसम में ठंडक घुल गई

बारिश के चलते शहर के कई प्रमुख चौराहों पर जलभराव की स्थिति बन गई। बिजली आपूर्ति ठप होने से ट्रैफिक सिग्नल भी बंद हो गए, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। कई स्थानों पर घुटनों तक पानी भर जाने के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन बंद पड़ गए। शुक्रवार की बारिश के बाद बीआरटीएस मार्ग पर करीब डेढ़ फीट पानी जमा हो गया था, वहीं खजराना चौराहे के आसपास सड़क पर लगभग दो फीट तक पानी भर गया। पलासिया चौराहा, एमआर-10 ब्रिज, अहिल्याआश्रम ब्रिज, सुदामा नगर, नवरतनबाग, परदेशीपुरा समेत अनेक क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी रही।

रविवार को भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि इंदौर संभाग में अब अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा। शनिवार को झमाझम बारिश होने की संभावना है, वहीं रविवार को भी तेज वर्षा के संकेत मिल रहे हैं। पश्चिमी मध्यप्रदेश में अरब सागर से आ रही नमी और बने निम्न दबाव क्षेत्र के चलते आगामी तीन से चार दिनों तक जोरदार बारिश की स्थिति बनी रहेगी।