इंदौर में मौसम साफ, गर्मी बेहिसाब, शनिवार बना जुलाई का सबसे गर्म दिन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 20, 2025

रविवार को इंदौर में सुबह तेज धूप रही, लेकिन दोपहर तक आसमान में बादल छा गए। इससे एक दिन पहले शनिवार को पूरे दिन चटख धूप खिली रही, जिससे शहर में गर्मी का असर साफ महसूस हुआ। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ शनिवार जुलाई का अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। रविवार की सुबह भी मौसम साफ रहा, लेकिन समय के साथ बादलों ने आसमान पर कब्जा जमा लिया।

1913 की बारिश बनी अब तक की मिसाल

इंदौर में 27 जुलाई 1913 को 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 11.5 इंच बारिश दर्ज की गई थी, जो अब तक का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। वहीं जुलाई माह में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड वर्ष 1973 का है, जब पूरे महीने में कुल 30.5 इंच वर्षा हुई थी। आमतौर पर इंदौर में जुलाई की औसत बारिश करीब 12 इंच मानी जाती है और इस दौरान औसतन 13 दिन बारिश होती है।

प्रदेश से दूर हुआ मानसून सिस्टम

पूर्वी क्षेत्रों में सक्रिय मानसून ट्रफ और डिप्रेशन के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई, लेकिन रविवार को अधिकतर इलाकों में आसमान साफ रहा और मौसम शुष्क बना रहा। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के मुताबिक, आगामी 24 घंटों में राज्य के किसी भी हिस्से में भारी बारिश की संभावना नहीं है। साथ ही, 21 और 22 जुलाई को भी मौसम इसी तरह शांति बना रहने के आसार हैं।

23 जुलाई से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के कुछ जिलों में तेज बारिश की शुरुआत हो सकती है। वर्तमान में एक मानसून ट्रफ और डिप्रेशन तो सक्रिय हैं, लेकिन वे मध्य प्रदेश से काफी दूर स्थित हैं, जिससे बारिश का असर सीमित है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, जब तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होता, तब तक बारिश की गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना नहीं है। इंदौर में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार नहीं हैं। गौरतलब है कि इस महीने अब तक शहर में केवल 1 इंच बारिश हुई है, जबकि पिछले वर्ष जुलाई में करीब 10 इंच वर्षा दर्ज की गई थी।