सैयारा से पहले सुपरहीरो फिल्म से डेब्यू करने वाले थे अहान पांडे, जानिए किसकी वजह से नहीं बन पाए!

Author Picture
By Alok KumarPublished On: July 19, 2025
सैयारा से पहले सुपरहीरो फिल्म से डेब्यू करने वाले थे अहान पांडे, जानिए किसकी वजह से नहीं बन पाए!

बॉलीवुड में एक और स्टार किड ने धमाकेदार एंट्री की है। अहान पांडे (Ahaan Panday) ने फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) से डेब्यू कर लिया है और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह उनकी डेब्यू फिल्म नहीं होनी थी? अहान का असली डेब्यू एक सुपरहीरो बेस्ड फिल्म से होने वाला था, जिसमें उनके साथ अजय देवगन भी नजर आने वाले थे।

अजय देवगन के साथ थी पहली फिल्म की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, साल 2020 में अहान पांडे एक बड़ी सुपरहीरो फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे। फिल्म की कहानी दमदार थी और प्लान था कि इस फिल्म की एक पूरी सीरीज बनेगी। इस प्रोजेक्ट में अहान को सुपरहीरो के रूप में पेश किया जाना था, जबकि अजय देवगन को खलनायक की भूमिका दी गई थी। इस फिल्म में मानुषी छिल्लर को हीरोइन के रूप में कास्ट किया गया था।

कोविड और शेड्यूल ने बिगाड़ी प्लानिंग

फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका था और लगभग सारी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन तभी आ गया कोविड-19। इसी बीच अजय देवगन ने शेड्यूल की दिक्कतों का हवाला देते हुए इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली। अजय के फिल्म से हटते ही यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया और अहान का सुपरहीरो डेब्यू अधूरा रह गया।

अहान ने हार नहीं मानी

जहां एक तरफ सुपरहीरो फिल्म की उम्मीदें खत्म हो गई थीं, वहीं अहान ने हार नहीं मानी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को और बेहतर समझने के लिए ‘द रेलवे मेन’ में बतौर सहायक निर्देशक काम किया। इस अनुभव ने उनके अभिनय कौशल को और निखारा और फिर उन्हें मौका मिला निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म सैयारा में लीड रोल निभाने का।

सैयारा की सफलता

‘सैयारा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अहान के अपोजिट अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। फिल्म की रोमांटिक कहानी और शानदार निर्देशन ने इसे साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में शुमार कर दिया है।

स्टार किड्स की भीड़ में अलग चमके अहान

जहां हाल के समय में कई स्टार किड्स डेब्यू करने के बावजूद आलोचना के शिकार हुए हैं, वहीं अहान पांडे ने खुद को एक बेहतर परफॉर्मर साबित किया है। सैयारा से उनकी पहचान एक सीरियस एक्टर के रूप में बन चुकी है और अब फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।