टीवी इंडस्ट्री के इतिहास में अगर किसी शो ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है, तो वो है क्योंकि सास भी कभी बहू थी। अब इसका दूसरा सीजन, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जल्द ही टेलीविजन पर दस्तक देने जा रहा है। खास बात यह है कि इस शो के जरिए स्मृति ईरानी एक बार फिर दर्शकों के बीच आ रही हैं, वो भी अपने आइकॉनिक किरदार तुलसी वीरानी के रूप में।
शो का प्रोमो किया गया रिलीज
हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों के दिलों में पुरानी यादें ताजा कर दीं। प्रोमो में तुलसी यानी स्मृति ईरानी को लैपटॉप पर काम करते हुए दिखाया गया है। इस दौरान उनकी आवाज में गूंजते शब्द दर्शकों को गहराई से छू जाते हैं। तुलसी कहती हैं, “कभी-कभी मैं सोचती हूं कि अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं, अपने वो हैं जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं…”
इसके बाद तुलसी शांति निकेतन की पुरानी यादों में लौटती हैं और बताती हैं कि किस तरह एक ही छत के नीचे रहते हुए भी दिलों में दूरियां थीं। बच्चों के भटकने, बहुओं और बेटियों में भेदभाव और एक मां-पत्नी-बहू के रूप में निभाए गए फर्ज की बातें दिल को छू जाती हैं। प्रोमो का संदेश साफ है—संस्कार आज भी उतने ही जरूरी हैं जितने पहले थे, बस नजरिया बदल गया है।
सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स बटोर लिया है। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे फिर से 2000 का दौर लौट आया हो।” दूसरे ने कहा, “ये वही शो है जिसकी वजह से पूरा परिवार साथ बैठकर टीवी देखता था।” फैंस स्मृति ईरानी को एक बार फिर छोटे पर्दे पर देखकर बेहद उत्साहित हैं।
शो के मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: “बदलते वक्त में एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी। क्या आप तैयार हैं उनके इस नए सफर के लिए?”
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शुरुआत 29 जुलाई से रात 10:30 बजे होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में तुलसी कैसे नए दौर की चुनौतियों से निपटती हैं और एक बार फिर परिवार को जोड़ने की कोशिश करती हैं।