जेसीएपीसीपीएल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन में 14000 रुपए मासिक की बढ़ोतरी, भत्ते में भी इजाफा, बढ़ेगी सैलरी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 18, 2025
Grade Pay

Salary Hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। जमशेदपुर के टाटा स्टील परिसर में स्थित जापानी कंपनी निप्पों स्टील और टाटा स्टील की संयुक्त साझेदारी वाली कंपनी जेसीएपीसीपीएल के कर्मचारियों के वेज रिवीजन पर बुधवार को सहमति बन गई है

यूनाइटेड क्लब में प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हुआ है। इस ऐतिहासिक समझौते के तहत कर्मचारियों के मासिक वेतन में 14000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। वेतन बढ़ोतरी के साथ कई भत्तों में भी इजाफा किया गया है।

जेसीएपीसीपीएल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन में 14000 रुपए मासिक की बढ़ोतरी, भत्ते में भी इजाफा, बढ़ेगी सैलरी

मासिक वेतन में 14000 रुपए की औसत वृद्धि

जिससे कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। मासिक वेतन में 14000 रुपए की औसत वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही महंगाई भत्ते सहित मकान के भत्ते और शिफ्ट एलाउंस सहित अन्य भत्ते में भी संशोधन किया गया है।

पुनरीक्षित वेतन संरचना आगामी महीने से लागू होगी। वेतन वृद्धि पिछली तारीख से प्रभावी हो सकती है। जिसकी पुष्टि औपचारिक अधिसूचना जारी होने के बाद की जाएगी। समझौते के बाद कर्मचारी और यूनियन सदस्य में खुशी की लहर है। वह इसे लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष का सकारात्मक परिणाम मान रहे हैं।

समझौता कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत का सम्मान

इस मामले में यूनियन के प्रतिनिधि का कहना है कि यह समझौता कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत का सम्मान है। प्रबंधन के सहयोग से हमें एक संतुलित और न्याय संगत वेतन संशोधन का लाभ मिल रहा है।

कंपनी प्रबंधन ने कहा कि वेतन वृद्धि ना सिर्फ कर्मचारियों की जीवन गुणवत्ता में सुधार लेकर आएगी बल्कि उत्पादन और प्रदर्शन में भी कर्मचारी बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगेv ऐसे में यह वृद्धि कर्मचारियों और कंपनी दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी।