ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत उत्तराखंड पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है।। नानकमत्ता में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। 126 लीटर कैमिकल, 28 किलो पाउडर और 7.41 ग्राम तैयार एमडीएमए बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इन कैमिकल्स से करीब 6 किलो एमडीएमए तैयार किया जा सकता था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत है करीब 12 करोड़ रुपये है। उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ का कहना है कि हमने ड्रग्स माफिया की जड़ें काटने के लिए बहुआयामी रणनीति बनाई है। केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उनकी अवैध कमाई पर भी वार कर रहे हैं।
जांच में सामने आया है कि गिरोह का नेटवर्क मुंबई से नेपाल तक फैला था। आरोपी कुनाल कोहली ने पहले चम्पावत, फिर पिथौरागढ़ में मुर्गी फार्म की आड़ में फैक्ट्री चलाई। गिरफ्तार आरोपी कुनाल कोहली पहले नेपाल फरार हो गया था। लेकिन एसटीएफ की सतत निगरानी और नेपाल पुलिस से साझा इनपुट के बाद उसे नानकमत्ता से गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं गिरोह बनारस और गाजियाबाद से कैमिकल मंगाता था और ड्रग्स मुंबई भेजी जाती थी। नेटवर्क काफी फैला हुआ था, जिसे तोड़ा गया है। अब एसटीएफ और उत्तराखंड पुलिस की नजर राज्य में 44 कंपनियों पर है, जो ड्रग्स बनाने वाले कैमिकल्स इस्तेमाल करती हैं। 172 फार्मा यूनिट्स की जांच भी जारी है। और हर थाने को ड्रग्स डिटेक्शन किट दी जा चुकी है। ड्रग्स के खिलाफ देवभूमि की ये जंग अब निर्णायक मोड़ पर है।
