जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटककर इतिहास रच दिया। यह उनका करियर का 15वां और विदेश में 13वां फाइव विकेट हॉल था। इसके साथ ही उन्होंने महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम विदेश में 12 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड था। अब बुमराह भारत के सबसे सफल विदेशी तेज गेंदबाज बन गए हैं।
शांत अंदाज में मना ऐतिहासिक पल

लॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित मैदान पर “ऑनर्स बोर्ड” में नाम दर्ज होना गर्व की बात होती है, लेकिन बुमराह ने इस उपलब्धि को बेहद शांत अंदाज में लिया। उन्होंने अपने स्पेल में जोफ्रा आर्चर को आउट कर पारी का पांचवां विकेट पूरा किया और इंग्लैंड की टीम को 387 रन पर रोक दिया।
इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए
दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251/4 से पारी आगे बढ़ाई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं सके। हालांकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक लगाए, लेकिन उनके आउट होते ही पारी तेजी से सिमटी। बुमराह ने 5, सिराज और नीतीश ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारत की बल्लेबाजी में दबाव दिखा
भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल जल्द ही आउट हो गए। करुण नायर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। शुभमन गिल भी सिर्फ 28 रन बना सके। अब केएल राहुल (53\) और ऋषभ पंत (19\) पर बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि भारत अभी 242 रन पीछे है और इंग्लैंड को टक्कर देने के लिए एक मजबूत पहली पारी की जरूरत है।