भारत में जुगाड़ सिर्फ एक तरीका नहीं, बल्कि एक सोच है। जब कोई संसाधन न हो, तब अपने आसपास की चीजों से काम निकाल लेना ही देसी लोगों की खासियत है। कहीं पानी भरने के लिए मोटर में बाल्टी फिट कर दी जाती है, तो कहीं टूटी कार को रिक्शा की तरह चलाया जाता है। ऐसे जुगाड़ देखकर लोग हैरान भी होते हैं और मुस्कुराने से खुद को रोक भी नहीं पाते। ऐसा ही एक मजेदार जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्यूब और खाट का तैरता जुगाड़!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने देसी स्टाइल में स्विमिंग पूल को टक्कर देने वाला मजेदार तरीका अपनाया। आमतौर पर लोग जब पानी में उतरते हैं तो तैराकी नहीं आने की स्थिति में ट्यूब या लाइफ जैकेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस युवक ने ट्रैक्टर या ट्रक की ट्यूब को हवा से फुलाया और उसमें एक खाट को कसकर बांध दिया। फिर वह खाट को पकड़े हुए नदी में कूद गया और आराम से पानी की लहरों के साथ बहने लगा। यह सीन देखने में इतना मजेदार और हटकर है कि किसी का भी मूड बन जाए। ट्यूब की मदद से वह डूब नहीं रहा और खाट पर बैठकर बिल्कुल राजाओं जैसा मजा ले रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @PalsSkit नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। पोस्ट करते समय मजेदार कैप्शन लिखा गया – “अमेरिका क्या कहता था, क्या हो तुम? आज हम कहते हैं, क्या है तू?” खबर लिखे जाने तक वीडियो को 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगातार लाइक्स और कमेंट्स की संख्या बढ़ रही है।
यूज़र्स का रिएक्शन भी कमाल का
लोगों ने कमेंट सेक्शन में जमकर मजे लिए। एक यूज़र ने लिखा, “जुगाड़ में आगे हैं हम।” एक और बोला, “इसका पेटेंट करवा लो, कहीं अमेरिका वाले चुरा न लें।” वहीं किसी ने लिखा, “एक से बढ़कर एक जुगाड़ी हमारे देश में भरे पड़े हैं।” कई यूज़र्स ने इस जुगाड़ को “देसी स्वैग” बताया।