अमेरिका-चीन के बीच तनाव जारी, अमेरिका का आदेश- 72 घंटे में ह्यूस्टन वाणिज्य दूतावास बंद करे चीन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 22, 2020
Donald Trump

नई दिल्ली: पहले भारत-चीन और अब अमेरिका-चीन, चीन का लगातार किसी न किसी देश से तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका-चीन के बीच तनाव चरम पर है। वही ट्रंप सरकार ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए चीन को अपने ह्यूस्‍टन स्थित महावाणिज्‍य दूतावास को 72 घंटे के अंदर बंद करने का आदेश दिया है। वही अमेरिका में इस आदेश के बाद से ही दूतावास के अंदर से धुंआ उठता नज़र आ रहा है। साथ ही माना जा रहा है कि चीनी कर्मचारी गोपनीय दस्तावेजों को जला रहे हैं। वही, अमेर‍िका के इस कदम के बाद चीन भी भड़क गया है और उसने भी आवश्‍यक जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।


बता दे कि न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूस्टन पुलिस भी वाणिज्‍य दूतावास के बाहर मौजूद है लेकिन डिप्लोमेटिक अधिकारों के चलते अंदर प्रवेश नहीं कर सकती। साथ ही पुलिस ने जानकारी दी कि लोगों ने दूतवास से धुंआ उठता देखकर उन्हें सूचना दी थी। जिसके बाद वे यहां आए थे लेकिन चीनी अधिकारियों ने उन्हें अंदर घुसने की अनुमति नहीं दी है। कोल्ड वार के बाद ऐसा पहली बार है कि अमेरिका ने इस तरह किसी भी देश के दूतावास को बंद करने का आदेश जारी किया हो। साथ ही ये भी आशंका है कि अमेरिका-चीन के बिच जारी तनाव को देखते हुए ह्यूस्‍टन के महावाणिज्‍य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया गया है।