MP Board 2025 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा समाप्त हो चुकी है और 2 जून से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो गया है। इस बार परीक्षा में कई प्रश्नों में त्रुटियां सामने आई है। जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को बोनस अंक देने का भी निर्णय लिया है।
छात्रों को बोनस अंक देने का भी निर्णय
10वीं-12वीं की द्वितीय परीक्षा में दसवीं कक्षा के उर्दू विषय में कई प्रश्नों में त्रुटियां देखने को मिली थी। सेट बी, सी और डी में त्रुटिपूर्ण निर्देशों के कारण विद्यार्थियों को दो बोनस अंक दिए जाएंगे। वहीं 10वीं कक्षा की गणित परीक्षा के सभी सेट में कई गलतियां देखने को मिली थी। जिसके कारण छात्रों को एक-एक बोनस अंक दिए जाएंगे।
12वीं कक्षा के उर्दू विषय के सेट बी कोड में निर्देशों में त्रुटि के कारण छात्रों को दो-दो बोनस अंक मिलेंगे जबकि भौतिकी विषय के सभी सेट में गलती पर उन्हें दो-दो बोनस अंक निर्धारित किए गए हैं।
टॉपर्स की कॉपियां भी होगी दोबारा चेक
जिन छात्रों ने शून्य या 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उनके उत्तर पुस्तिकाएं पुनर्मूल्यांकन के लिए चयनित की गई है। इसके अलावा एक या दो अंक से विशेष योग्यता या प्रथम श्रेणी से चूकने वाले छात्रों की कॉपियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं में प्रत्येक पृष्ठ पर मिले अंकों के जोड़ को भी बारीकी से परखा जाएगा।
शिक्षकों को गलती पर जुर्माना
शिक्षकों को गलती पर जुर्माना लगाया जाएगा। मूल्यांकन आदर्श उत्तर कुंजी के अनुसार होना अनिवार्य है। हर स्टेप के लिए छात्रों को अंक देना होगा। यदि किसी शिक्षक की गलती से छात्र को बाद में अंक वृद्धि मिलती है तो प्रति अंक 100 रुपए का जुर्माना शिक्षकों पर लगाया जाएगा।
बता दे कि एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की द्वितीय परीक्षा में करीब साढे तीन लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है। कुल 9 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव के डी त्रिपाठी का कहना है कि जिन विषयों के प्रश्न पत्र में त्रुटियां पाई गई है। उनके लिए बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि जिन छात्रों को गलत प्रश्न पत्र दिए गए उस मामले पर निर्णय अभी बाकी है।