UP Industrial Investment Policy :राज्य को जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है। विकास की नई रफ्तार से रोजगार के नए अवसर निर्मित होंगे। उत्तर प्रदेश में 21252 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश का औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने वाले 21252 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। जिसके कारण हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। निवेश नोएडा, हाथरस, गौतम बुद्ध नगर, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद जैसे औद्योगिक केंद्र में किए जाएंगे।

बड़े निवेश प्रस्ताव को मंजूरी
जिन बड़े निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उनमें नोएडा और हाथरस के लिए सोलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 11399 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश राशि को मंजूरी मिली है। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में सोलर माड्यूल और प्लांट के लिए 8000 करोड रुपए, गौतम बुद्ध नगर में ब्रुअरीज के लिए 736 करोड़, शाहजहांपुर में सीमेंट के लिए 717 करोड़, फर्रुखाबाद में रीसाइकलिंग यूनिट के क्षेत्र में 460 करोड़ और अमेठी में सीमेंट प्लांट के लिए 170 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
मुख्य सचिव आलोक कुमार के मुताबिक निवेशकों को औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन निधि 2022 के तहत विभिन्न वित्तीय लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे भूमि लागत पर सब्सिडी, नेट सीएसटी की प्रतिपूर्ति, स्टाफ शुल्क में छूट प्लांट और मशीनरी पर लिए ऋण पर ब्याज की छूट इलेक्ट्रिसिटी शुल्क में रहता फ्रंट और लेस सब्सिडी जैसे सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस निवेश से हजारों युवाओं को रोजगार के नवीन अवसर मिलेंगे। स्वदेशी सोलर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। छोटे शहरों के स्थानीय विकास के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके साथ इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए निवेशकों की पहली पसंद बन सकेगा।