Lucknow Kanpur Rapid Rail Project : प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्योगिक शहर कानपुर के बीच सफर करने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल दिल्ली मेरठ आरआरटीएस की तर्ज पर अब लखनऊ कानपुर के बीच 67 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है।
इस परियोजना के पूरा होते ही दोनों शहरों के बीच का सफर का समय 2 घंटे घट जाएगा और इसके साथ ही 50 मिनट में यात्री यात्रा पूरी कर सकेंगे। राज्य के आवास विभाग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश से मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

परियोजना की वित्तीय व्यवहार्ता की जांच की जाएगी। डीपीआर के निर्माण के लिए एक निजी सलाहकार कंपनी को भी नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए बोली प्रक्रिया शुरू की जा रही है। परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मांगी गई है।
9 सदस्यीय समिति का गठन
परियोजना को गति देने के लिए आवाज विभाग के प्रमुख सचिव के अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में लखनऊ कानपुर और उन्नाव के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के अलावा तीन जिलों के जिला अधिकारी. राज्य के मुख्य नगर नियोजक, आवास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे।
नव प्रस्तावित रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर का रोड कानपुर के नयागंज से लखनऊ के अमौसी तक रहने वाला है। खास बात यह है कि यह दोनों स्थान मौजूद मेट्रो नेटवर्क से जुड़े हुए हैं जिससे अंतिम छोर की कनेक्टिविटी और अधिक मजबूत हो पाएगी।
डीपीआर तैयार करने में 4 से 6 महीने का समय
परियोजना की कुल लागत, प्रतिदिन यात्री संख्या, अनुमानित ट्रैफिक वॉल्यूम सहित व्यावसायिक गतिविधियों से होने वाली आय और भूमि अधिग्रहण की जरूरत और लागत जैसी महत्वपूर्ण जानकारी डीपीआर के पूरा होने के बाद सामने आ पाएगी। डीपीआर तैयार करने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है।
यात्रियों को मिलेगा लाभ
ऐसे में इस रैपिड ट्रांजिट प्रोजेक्ट के पूरा होने से ना केवल यात्रियों को समय की बचत होगी बल्कि यातायात के दबाव में भी कमी आएगी। साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सहायक साबित होगा। यह प्रणाली इलेक्ट्रिक हाई स्पीड ट्रेनों पर आधारित होने वाली है।
बता दे कि रैपिड रेल कॉरिडोर के अलावा 63 किलोमीटर लंबा लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे लगभग पूरा हो चुका है। यह सिक्स लेन एक्सप्रेस वे लखनऊ से शुरू होकर कांथा अमरसास होते हुए कानपुर के आजाद मार्ग के पास समाप्त होगा। इस परियोजना के चालू होने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।