MP : लुटेरी सरपंच सुधा सिंह के पास मिली 12 करोड़ की अवैध संपत्ति

Share on:

अर्जुन राठौर

MP : रीवा के पास बैजनाथ गांव में सुधा सिंह नामक एक महिला सरपंच है इसका वैभव और ठाठ बाट देख कर पूरे गांव वाले हैरान थे आलीशान कोठी जिसकी लागत 5 करोड़ बताई जाती है इसमें शानदार स्विमिंग पूल के साथ ही अन्य तमाम सुविधाएं मौजूद थी ।सुधा सिंह का वैभव चर्चा का विषय बन गया था कि आखिर सरपंच बनने के बाद इस महिला के पास इतनी संपत्ति कैसे आ गई सबसे बड़ी बात तो यह है कि उसके पास 30 गाड़ियां थी जिसमें आलीशान गाड़ियों के साथ ही खेती में काम आने वाली महंगे ट्रैक्टर भी थे।

इसके अलावा नगद रुपया सोने चांदी के जेवर और अन्य विलासिता की वस्तुएं भी लोकायुक्त के छापे में बरामद हुई । अब सवाल इस बात का है कि इस लुटेरी सरपंच सुधा सिंह ने इतनी संपत्ति आखिर अर्जित कैसे की तो पता चला है कि उसने खदानों के अवैध ठेके से भारी-भरकम राशि कमाई रिश्वतखोरी की ,गलत पट्टे दिए और इस तरह से रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया शायद मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश के इतिहास में किसी महिला सरपंच के पास इतनी अधिक अवैध संपत्ति जप्त हुई होगी ।