DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। एक बार फिर से उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाएगी। जुलाई छमाही के लिए डीए को बढ़ाया जाना है। रक्षाबंधन के बाद एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने वाली है।
डीए वृद्धि की घोषणा जल्द

रक्षाबंधन के बाद केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते को बढ़ा सकती है। वहीँ दिवाली में इसकी घोषणा की जा सकती है। कोरोना काल से पहले जनवरी और जुलाई में डीए वृद्धि की घोषणा की जाती थी। हलाकि कोरोना काल के बाद से अब जनवरी में होने वाली वृद्धि की घोषणा मार्च महीने में जबकि जुलाई में होने वाले डीए वृद्धि की घोषणा अक्टूबर में की जाती है।
वर्तमान में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55%
बता दे की वर्तमान में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% है। जिसे बढ़ाकर 58% तक किया जा सकता है। दरअसल मई तक के आंकड़े जारी हो चुके हैं जबकि जून एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़ा आना बाकी है, जो 31 जुलाई को जारी होंगे। इसके बाद पता चल सकेगा कि आखिर पेंशनर्स और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी।
वैसे अनुमान के मुताबिक डीए स्कोर 58% से पार हो गया है। ऐसे में 3% की वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। श्रम मंत्रालय द्वारा जनवरी से मई के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े पर गौर करें तो जुलाई में 3% महंगाई भत्ता बढ़ाना तय है।
माना जा रहा है महंगाई भत्ता 58% हो सकता है। अगर बढ़ोतरी होती है तो 18000 रुपए बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को 10440 रुपए तक का लाभ मिलेगा। इसकी घोषणा दिवाली के आसपास किए जाने की संभावना जताई जा रही है।