शुक्र के गोचर से सावन में इन तीन राशियों पर होगी लक्ष्मी की बरसात, बढ़ेगा मान-सम्मान, जीवन में आएगी खुशहाली

सावन मास (11 जुलाई से 9 अगस्त) में शुक्र ग्रह के लगातार राशि और नक्षत्र परिवर्तन से कई राशियों को विशेष लाभ होगा, खासकर मेष, सिंह और कन्या राशि वालों को सफलता, धन और करियर में प्रगति मिलेगी।

swati
Published:

हिंदू धर्म में श्रावण मास का अत्यंत पावन और खास स्थान है, जो भगवान शिव का प्रिय महीना भी माना जाता है। यह माह 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त तक चलता है। इस दौरान दैत्यों के गुरु शुक्र की चाल में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इस सावन महीने में शुक्र अपनी राशि और नक्षत्र में कई बार परिवर्तन करेगा, जिससे ज्योतिषीय दृष्टि से सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को धन, वैभव, प्रेम, सुख-समृद्धि और भोग-विलास का प्रतिनिधि ग्रह माना गया है। सावन माह में शुक्र के बार-बार होने वाले गोचर से अनेक राशियों के लिए भाग्य के द्वार खुलने वाले हैं। इस अवधि में शुक्र राशि परिवर्तन के साथ-साथ नक्षत्रों में भी कई बार बदलाव करेगा, जिससे धन-संपत्ति और कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम मिलेंगे।

11 जुलाई को शुक्र रोहिणी नक्षत्र के दूसरे चरण में प्रवेश करेगा। इसके बाद 14 और 17 जुलाई को भी वह इसी नक्षत्र के तीसरे और चौथे चरण में गोचर करेगा। 20 जुलाई से 29 जुलाई तक शुक्र मृगशिरा नक्षत्र के विभिन्न चरणों में अपनी गति करता रहेगा। इसके अतिरिक्त 26 जुलाई को बुध भी मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। 1 अगस्त को शुक्र आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 9 अगस्त को सावन माह के अंतिम दिन फिर से इसी नक्षत्र के चौथे चरण में गोचर करेगा।

कौनसी राशियों को सावन में मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ?

मेष राशि

मेष राशि के लोग सावन मास में शुक्र की विशेष कृपा के कारण कई क्षेत्रों में सफलता पाएंगे। आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी, साथ ही मेहनत का उचित फल मिलेगा। नौकरी की तलाश में लाभ होगा, कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा, और नए करियर अवसर प्राप्त होंगे। अटका हुआ धन भी वापस मिलने के योग बनेंगे। विवाह संबंधी सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सावन समय लाभकारी रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रोन्नति या अच्छी खबर मिल सकती है। कार्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे, जिससे कार्य क्षेत्र में स्थिरता और सफलता प्राप्त होगी। धन-संपत्ति में वृद्धि होगी तथा यात्रा के भी योग बनेंगे। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों की किस्मत इस सावन विशेष चमकेगी। पुराने अटके काम पूरे होंगे, और सुख-संपन्नता में वृद्धि होगी। अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी, प्रमोशन के अवसर मिलेंगे और रिश्ते मजबूत होंगे। सफलता के मजबूत संकेत नजर आएंगे।

सावन मास का धार्मिक महत्व

सावन माह भगवान शिव को अत्यंत प्रिय माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस माह में भोलेनाथ माता पार्वती के साथ पृथ्वी भ्रमण पर निकलते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इस समय रुद्राभिषेक करना अत्यंत शुभ माना जाता है, जिससे सुख-समृद्धि बढ़ती है। सावन के सोमवार को व्रत रखने से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस माह में भगवान शिव की भक्ति और पूजा से जीवन में खुशहाली आती है।

Disclaimer : यहां दी गई सारी जानकारी केवल सामान्य सूचना पर आधारित है। किसी भी सूचना के सत्य और सटीक होने का दावा Ghamasan.com नहीं करता।