उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिया नामांकन प्रक्रिया शुरू, दो चरणों में होगा मतदान

उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में दो चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो गई है, जिसकी मतगणना 31 जुलाई को होगी।

Abhishek Singh
Published:

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 2 जुलाई से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी 12 जिलों में होने वाले इस चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 5 जुलाई तक चलेगी।

चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 7 से 9 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। पंचायत चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है। जबकि मतगणना 31 जुलाई को कराई जाएगी।

बता दें प्रदेश के 89 ब्लॉकों की कुल 7499 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इनमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान होगा। इस चुनाव में महिलाओं को बराबर का प्रतिनिधित्व देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें 7499 ग्राम प्रधान पदों में से 3772 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। प्रदेश में पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था पहले से लागू है, जिसका असर इस बार भी व्यापक रूप से देखने को मिलेगा।