रतलाम में धूमधाम से मना श्री उत्तम स्वामी का जन्मदिन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 31, 2021

इंदौर (Indore News) : आज महामंडलेश्वर श्रीउत्तम स्वामी जी (ईश्वरानंदजी)महाराज का 47 जन्मदिवस रतलाम में बनाया गया इस अवसर पर इंदौर से गुरू भक्तपरिवार के काफ़ी संख्या में भक्तगण पहुँचे थे।

उसमें प्रमुख रूप से धनंजय शर्मा आसिफ़ शाह विवेक निगम राहुल गोयल ओम सिलावट राजीद फर्शी वाला अजय अग्रवाल संजय अग्रवाल (धामनोद) गोर्धन गहरवाल संजय अवस्थी ईशान अग्रवाल मनीष पुरोहित लक्ष्य दवे आशुतोष शर्माने 101 गुलाब के हार से स्वामी जी का स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।