DA Hike :देश के 1 करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। एक बार फिर से उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाएगा। जुलाई 2025 में उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होनी है। साल की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी की घोषणा अक्टूबर महीने तक की जा सकती है।
हालांकि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनके मूल वेतन और पेंशन का 55% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। जनवरी से जुलाई तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जानी है।

AICPI आंकड़े हर महीने की 30 या 31 तारीख को जारी
बता दे की आंकड़े हर महीने की 30 या 31 तारीख को जारी किए जाते हैं। जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता को दो प्रतिशत से बढ़ाया गया था। जिसके साथ ही महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55% हो गया है।
अगली DA बढ़ोतरी जुलाई 2025 में
वहीं अब अगली बढ़ोतरी जुलाई 2025 में की जानी है। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी जनवरी से जून तक के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े पर यह बढ़ोतरी निर्भर करेगी। अभी तक मार्च तक के आंकड़े आ चुके हैं जबकि 30 तारीख को अप्रैल के आखिरी पेश किए जाएंगे।
बता दे की जनवरी में एआईसीपीआई इंडेक्स 143.5 है। जिसके बाद फरवरी में यह घटकर 143 पर पहुंच गया है। जिसके बाद DA 57.06% हो गया है। आगामी 3 महीने के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता 55 से बढ़कर 57 या 58% हो सकता है।
दो प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान
यदि अंकों में गिरावट आती है तो इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान बताए जा रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दूसरी छमाही में होने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी दो या तीन फीसद की देखी जाएगी। जिसके साथ यह बढ़कर 57 से 58% तक हो सकता है।
हालांकि अधिकारियों के मुताबिक महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि का ही अनुमान है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में होने वाली दो प्रतिशत की वृद्धि से उनके वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा। इसके साथ ही उनके वेतन में 3000 से लेकर 8000 रुपए तक का इजाफा हो सकता है।