मंत्री होकर ये कैसी भाषा? विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कही थी ये बात

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया और मंत्री को जिम्मेदार आचरण की नसीहत दी। हाई कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, जिसे चुनौती देने पर सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया।

Srashti Bisen
Published:

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कड़ा रुख अपनाया। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए और ऐसे संवेदनशील समय में सोच-समझकर बोलना आवश्यक है।

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने तीखी टिप्पणी करते हुए पूछा, “आपके मुवक्किल ने किस तरह का बयान दिया है?” अदालत ने यह भी कहा कि बयान की प्रकृति को देखते हुए मंत्री को अधिक जिम्मेदार व्यवहार करना चाहिए था।

हाई कोर्ट ने दिए थे FIR के आदेश

इस विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब मंत्री विजय शाह ने इंदौर जिले के रायकुण्डा गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए कर्नल सोफिया पर कथित रूप से विवादास्पद टिप्पणी की। इसके बाद मामला तूल पकड़ा और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। हाई कोर्ट के निर्देश पर मानपुर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

विजय शाह ने SC में दायर की अपनी याचिका

एफआईआर के खिलाफ विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और कहा कि उनका बयान गलत समझा गया है तथा वे पहले ही सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं। उनके वकील ने दलील दी कि हाई कोर्ट ने उन्हें सुने बिना आदेश पारित किया। इसके बावजूद, सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और दोहराया कि मंत्री को अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।

शाह के खिलाफ दर्ज एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (राष्ट्रीय एकता को खतरा), 196(1)(B) (सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कृत्य) और 197(1)(C) (समुदायों में शत्रुता बढ़ाने वाला वक्तव्य) शामिल हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यालय की ओर से भी हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह सेना और कर्नल सोफिया दोनों का सम्मान करते हैं और अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह बार-बार माफी मांगने को तैयार हैं। उन्होंने कर्नल सोफिया को “देश की बहन” कहते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कही थी ये बात

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने भारतीय सेना की जांबाज अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है।

मानपुर (महू विधानसभा क्षेत्र) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विजय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए ही अपना जीवन कुर्बान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं पर हमने उनकी बहन को भेज कर उनकी ऐसी की तैसी कर दी”। उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे हिंदुओं को कपड़े उतारकर मारा और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनके घर भेजकर उन्हें मरवाया।