शिक्षकों-कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, एक साथ मिलेगा 2 महीने का वेतन, खाते में आएंगे 50 हजार तक रूपए

आगामी 2 से 3 दिन में इन शिक्षकों को उनके पहले नए वेतन जारी किए जाएंगे। फरवरी से विभिन्न स्कूलों में योगदान देने वाले शिक्षकों को पहली बार होगा, जब उन्हें राज्य कर्मचारी या विशिष्ट शिक्षक के रूप में वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Teachers Salary : कर्मचारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। लंबे इंतजार के बाद उन्हें बड़ी राहत मिलने वाली है। सक्षमता दो परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक का दर्जा प्राप्त करने वाले शिक्षकों को जल्दी राज्य कर्मचारियों के रूप में नए वेतन का भुगतान किया जाएगा।

शिक्षा विभाग द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रक्रिया में तेजी लाते हुए आवश्यक दस्तावेज को कोषागार में भेजना शुरू कर दिया गया है।

नियोजित शिक्षक को लंबे इंतजार के बाद वेतन का भुगतान

बिहार के बांका जिले में नियोजित शिक्षक को लंबे इंतजार के बाद वेतन का भुगतान किया जाएगा। एचआरएमएस की ओर से PRAN नंबर जारी करने के बाद शिक्षकों के डाटा जिला शिक्षा कार्यालय को भेजे गए हैं। स्थापना शाखा ने वेतन तैयार कर कोषागार में जमा करना शुरू कर दिया है।

उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 2 से 3 दिन में इन शिक्षकों को उनके पहले नए वेतन जारी किए जाएंगे। फरवरी से विभिन्न स्कूलों में योगदान देने वाले शिक्षकों को पहली बार होगा, जब उन्हें राज्य कर्मचारी या विशिष्ट शिक्षक के रूप में वेतन का भुगतान किया जाएगा।

दोनों महीने के वेतन एक साथ जारी

साथ ही मार्च और अप्रैल दोनों महीने के वेतन उन्हें एक साथ जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से वेतनमान के मुताबिक प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को 25000 रूपए जबकि मिडिल स्कूल के शिक्षकों को 28000 रुपए और हाई स्कूल के शिक्षकों को 31000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इंटर स्कूल के शिक्षकों को 32000 वेतन के साथ अन्य भत्ते भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

शिक्षकों को जल्द वेतन मिलने से उन्हें बड़ी राहत 

ऐसे में बिहार में इन शिक्षकों को जल्द वेतन मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। वहीं दूसरी और भी नियोजित शिक्षक जिन्होंने साक्षमता परीक्षा नहीं दी थी या परीक्षा पास कर विशिष्ट दर्जा हासिल नहीं कर सकते हैं। उन्हें मार्च महीने से अब तक वेतन नहीं मिल पाया है। जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या को देखते हुए जल्दी उन्हें भुगतान की बात कही जा रही है। उनके भुगतान में लगातार देरी देखी जा रही है।