UP Weather Update : मई महीने के 15 दिन करीब हो चुके हैं। इसके साथ ही मई के अंत तक केरल तट पर मानसून की दस्तक के संकेत मिल रहे हैं। मानसून इस वर्ष समय से पहले देश में एंट्री कर रहा है। ऐसे में सभी राज्यों में इसके समय पर पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
बता दे की 27 मई तक मानसून के केरल तट पर पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस बीच धूप और बादल की आवा जाही प्रदेश में जारी रहने वाली है। 14 मई को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में हिट वेव की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 15 मई को भी 33 जिलों में भीषण गर्मी देखने को मिलेगी।

यूपी में मानसून की दस्तक कब तक
इसी बीच मौसम विभाग द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया है। मानसून 27 मई को केरल तट से टकराएगा। ऐसे में 18 जून तक इसके उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दस्तक देने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि लखनऊ और वाराणसी में मानसून की दस्तक 23 जून तक की देखने को मिलेगी।
30 से अधिक जिलों में हिट वेव की चेतावनी जारी
इस मामले में मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रयागराज सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली वाराणसी सहित कई जिलों में हिट वेव की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों में हिट वेव की चेतावनी जारी की गई है। उसमें बलिया देवरिया गोरखपुर संत कबीर नगर कुशीनगर महाराजगंज सिद्धारगंज बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच के अलावा जौनपुर गाजीपुर और आजमगढ़ शामिल है।
15 तारीख को भी 33 जिलों में हीट वेव की चेतावनी
15 तारीख को भी 33 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा जिन जिलों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उसमें अंबेडकर नगर बिजनौर मुरादाबाद रामपुर बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर सीतापुर बाराबंकी देवरिया बलिया गोरखपुर संत कबीर नगर बस्ती सिद्धार्थ नगर गोंडा सुल्तानपुर अयोध्या अंबेडकर नगर बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच लखीमपुर खीरी गाजीपुर जौनपुर संत रविदास नगर वाराणसी चंदौली मिर्जापुर सोनभद्र और प्रयागराज में तापमान बढ़ने के साथ ही हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है।
लोगों को 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी गोरखपुर लखनऊ और बहराइच में तापमान सबसे अधिक 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जबकि वाराणसी में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान कई जगहों पर रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बहराइच सहित गोरखपुर में भी तापमान में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
2 दिन के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव
हालांकि 2 दिन के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। शनिवार से आसमान में बादल छाने के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी। इसके अलावा जल्दी एक बार फिर से देश में मौसम बदलेगा।
मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम की स्थिति में बदलाव आएगा और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल इस महीने के अंत तक मानसून की केरल पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 20 जून तक इसके उत्तर प्रदेश में दस्तक देने का अनुमान है।