Class 10th Result Out : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के बाद अब 10वीं के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। CBSE द्वारा थोड़ी देर पहले दसवीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।
इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर

सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं के रिजल्ट में इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा विजयवाड़ा बेंगलुरु चेन्नई पुणे अजमेर दिल्ली वेस्ट दिल्ली ईस्ट चंडीगढ़ और पंचकूला का नाम सामने आता है 11 नंबर पर भोपाल को शामिल किया गया है।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं में राजधानी दिल्ली का परिणाम 95.4 प्रतिशत रहा है। दिल्ली के रीजन वाइज रिजल्ट भी काफी बेहतरीन रहे हैं।
इस साल का पासिंग प्रतिशत 93.66 रहा
सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिन में 23 लाख 71हजार 939 छात्रों ने परीक्षा दी थी उन में 22 लाख 21 हजार 636 छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं। वहीं इस साल के दसवीं के परिणाम पिछले साल से 0.6% बेहतर रिकॉर्ड किया गया है। इस साल का पासिंग प्रतिशत 93.66 रहा है।
बता दे कि पिछले साल सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं और 10वीं के परिणाम एक ही दिन जारी किए गए थे। 13 मई 2024 को परिणाम की घोषणा हुई थी। एक बार फिर 2025 में 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम एक ही दिन जारी किए गए हैं।