MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम तेजी से करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ और टर्फ लाइन की वजह से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है। रविवार को भोपाल, मंदसौर, शहडोल, खरगोन और अशोकनगर समेत कई जिलों में मौसम ने अचानक रुख बदला। कई जगहों पर तेज हवाएं चलीं और जोरदार बारिश हुई। अशोकनगर में ओलावृष्टि भी देखने को मिली।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 12 मई को मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों के अलावा श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा और रायसेन जैसे क्षेत्रों में भी मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी।

MP Weather : इन जिलों में बारिश और आंधी की संभावना
इसी तरह नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर और खरगोन सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिले भी इस प्रभाव की चपेट में रहेंगे। इसके साथ ही आगर-मालवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर जैसे मालवा और निमाड़ क्षेत्र के जिलों में भी तेज हवाएं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
इसके अलावा बुंदेलखंड और महाकौशल अंचल के निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर और सीधी जैसे जिलों में भी हल्की बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है।
एक साथ एक्टिव हैं कई सिस्टम
इन दिनों कई प्रभावी मौसमी प्रणालियां एक साथ सक्रिय हैं, जिनकी वजह से प्रदेशभर में मौसम अस्थिर बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवाती प्रणाली विकसित हुई है। इस सिस्टम से जुड़ी द्रोणिका रेखा गुजरात होते हुए अरब सागर तक फैल रही है। इसके अतिरिक्त, एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के निकट हवा के दबाव के रूप में सक्रिय है, जबकि दूसरा विक्षोभ ईरान के आसपास मौजूद है।
इन सभी मौसमी प्रभावों के चलते अरब सागर से निरंतर नमीयुक्त हवाएं उत्तर और मध्य भारत की ओर आ रही हैं। यही नमी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की स्थितियां पैदा कर रही है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिन तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा, जिसमें कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश और आंधी की संभावना बनी रहेगी।
MP Weather Update : कैसा रहेगा आगामी 3 दिन मौसम का मिजाज
- 13 मई: मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, अनूपपुर, डिंडौरी, हरदा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ जैसे जिलों में बारिश और तेज हवाओं का असर बने रहने की संभावना है।
- 14 मई: छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का अनुमान है।
- 15 मई: मुरैना, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा, अनूपपुर, डिंडौरी, ग्वालियर, भिंड, छतरपुर, निवाड़ी, मंडला, ग्वालियर, श्योपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा,बालाघाट, सिवनी, बड़वानी, खरगोन जैसे जिलों में फिर से तेज हवाएं और गरज के साथ वर्षा की संभावना बनी रहेगी।