Baba Vanga Prediction : भविष्यवाणियां और भविष्यवक्ता का यदि नाम आए तो बाबा वेंगा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। बाबा वेंगा बुल्गारिया की भविष्यवक्ता रही है। वहीं इनकी रहस्यमयी भविष्यवाणी आज भी लोगों को झकझोर देती है।
त्रासदी और घटनाएं का सामना करने के बावजूद उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियों की है। जिनके कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है। 22 अप्रैल को भारत के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणियों ने तूल पकड़ लिया है।

आतंकी हमले के बाद बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी ने पकड़ लिया तूल
दरअसल भारत और पाकिस्तान द्वारा एक दूसरे पर फिर से हमला करने की भविष्यवाणी ने एक बार फिर से बाबा वेंगा के कुछ भविष्यवाणियों को जांचने पर मजबूर कर दिया है।
दरअसल सेना के विद्रोह कूटनीतिक अशांति और किसी भू राजनीतिक बदलाव के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट नहीं है लेकिन 2025 को लेकर बाबा वेंगा की की गई भविष्यवाणी काफी डरावनी है।
उनके भविष्यवाणी के मुताबिक एक ऐसे युद्ध का वर्णन किया गया है, जो यूरोप को खत्म कर सकता है और पूरे महाद्वीप को प्लेग की पूरी संभावना दे सकता है। इसके अलावा बाबा वैंगा ने भविष्यवाणी की है कि 5079 में मनुष्य पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे लेकिन इसके सर्वनाश की शुरुआत 2025 से ही होगी।
2043 तक कई देश मुस्लिम बहुल होने की संभावना
बता दे की बुल्गारिया में जन्म लेने के बाद बाबा वेंगा ने अपनी दृष्टि महज 12 साल की उम्र में खो दी थी। जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि उनके पास एक दिव्य शक्ति है, जो उन्हें भविष्य देखने की अनुमति देता है। बाबा वेंगा ने आने वाले समय के लिए कई भविष्यवाणी की है। भारत और नेपाल सहित 44 देश में उन्होंने 2043 तक मुस्लिम बहुल होने की संभावना जताई है। इसके साथ उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इस्लाम द्वारा ईसाई धर्म का सफाया कर दिया जाएगा। मुसलमान ईसाई प्रभुत्व वाले महाद्वीपों पर शासन करेंगे और इस्लाम यूरोप के मुख्य धर्म के रूप में ईसाई धर्म से आगे निकल सकता है।
कई अन्य भविष्यवाणी
इतना ही नहीं बाबा वेंगा ने कई अन्य भविष्यवाणी भी की है। जिनमें
- उन्होंने 2028 में अंतरिक्ष यात्री के शुक्र ग्रह की यात्रा की भविष्यवाणी की है
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2046 तक लोग अंग प्रत्यारोपण तकनीक इतना विकसित कर चुके होंगे कि वह 100 से अधिक वर्षों तक जीवित रह सकेंगे
- इतना ही नहीं उन्होंने 2100 तक पृथ्वी के दूसरे हिस्से में कृत्रिम सूरज का प्रकाश फैलने की भी भविष्यवाणी की है
- बता दे कि चीन कृत्रिम सूर्य पर काम कर रहा है क्योंकि 5079 में दुनिया के अंत की भी भविष्यवाणी की है।
ऐसे में प्रत्यक्ष रूप से तो नहीं लेकिन बाबा वेंगा द्वारा की गई इन भविष्यवाणियों से भारत और पाकिस्तान युद्ध को जोड़कर देखा जा रहा है। यदि युद्ध की स्थिति बनती है तो बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर भी गौर किया जा सकता है।