ATM से पैसे निकालना अब होगा महंगा, 1 मई से लगेगा इतना चार्ज, RBI ने जारी किए नए निर्देश  

1 मई 2025 से, भारतीय रिज़र्व बैंक ने दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने पर शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब, इन सेवाओं पर क्रमशः 19 रुपए और 9 रुपए का शुल्क लगेगा। इसके साथ ही, एटीएम में 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता भी बढ़ाई जाएगी, और 2025 के अंत तक 75% एटीएम में ये नोट मिलेंगे।

Srashti Bisen
Published:

1 मई 2025 से, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एटीएम से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने पर नए शुल्क लागू करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद हुआ है। इसके तहत, अब आपको दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने पर पहले से ज्यादा शुल्क चुकाना होगा।

दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालने पर बढ़ा  शुल्क

अब तक, दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर 17 रुपए का चार्ज लिया जाता था, लेकिन 1 मई 2025 से यह बढ़कर 19 रुपए हो जाएगा। इसके अलावा, बैलेंस चेक करने के लिए भी शुल्क में बढ़ोतरी की गई है, जो अब 7 रुपए से बढ़कर 9 रुपए हो जाएगा। हालांकि, बैंक अपने ग्राहकों को कुछ हद तक राहत प्रदान करते हैं। मेट्रो शहरों में ग्राहक को महीने में 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन की लिमिट मिलेगी, जबकि नॉन-मेट्रो शहरों में यह सीमा 3 ट्रांजेक्शन की होगी। इसके बाद हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर बढ़ा हुआ शुल्क लागू होगा।

होम बैंक ATM का इस्तेमाल करना होगा फायदेमंद

इस बढ़े हुए शुल्क से उन ग्राहकों पर ज्यादा असर पड़ेगा जो दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपको बार-बार एटीएम से पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने की आवश्यकता पड़ती है, तो आपको या तो अपने होम बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करना चाहिए, या फिर डिजिटल पेमेंट के विकल्पों की ओर रुख करना चाहिए। इससे न केवल आपको अतिरिक्त शुल्क से बचने का मौका मिलेगा, बल्कि आप आधुनिक और सुविधाजनक भुगतान विधियों का भी लाभ उठा सकते हैं।

RBI के नए निर्देश  

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता एटीएम में बढ़ाई जाएगी। RBI ने सभी बैंकों और व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर 2025 तक, कम से कम 75% एटीएम में एक कैसेट में 100 और 200 रुपए के नोट उपलब्ध होने चाहिए। इसके बाद, 31 मार्च 2026 तक यह सुविधा 90% एटीएम में लागू कर दी जाएगी।