महंगा होगा पेट्रोल-डीजल? Excise Duty में प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ोतरी, केंद्र सरकार ने दी सफाई, 8 अप्रैल से लागू

कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट की एक तरफ जहां खबर आ रही थी। वहीं अब एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से पेट्रोल और डीजल महंगा होने वाला है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Updated:

Petrol Diesel Price :  सोमवार को सरकार ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क (Excise duty) में दो-दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। वैश्विक तेल कंपनियों और अमेरिका के ट्रम्प सरकार की ओर से जवाबी टैरिफ के बीच इसका ऐलान किया गया है।

ऐसे में पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं। उत्पाद शुल्क में हुई बढ़ोतरी का सीधा असर इसकी कीमतों पर देखने को मिलेगा। सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ेगी?

केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी तो की है लेकिन आधे घंटे बाद यह भी साफ कर दिया है कि इससे पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ेगी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं होगा। यह खर्च पेट्रोलियम कंपनियां उठाएगी।

एक्साइज ड्यूटी को कच्चे तेल की घटी कीमत से किया जाएगा Adjust

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी को कच्चे तेल की घटी कीमत से एडजस्ट किया जाए।गा अगर आगे भी कच्चे तेल के दाम घटे तो पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखी जा सकती है। ऐसे में आम जनता को राहत मिली है। आम जनता के लिए डैम में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं दर्ज की जाएगी।

बता दे की वर्तमान में सरकार पेट्रोल पर 19.90 प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर जबकि डीजल पर 17.80 लीटर ड्यूटी लगने लगेगी।

कंपनियों के टेरिफ को देखकर लिया गया फैसला

फैसला वैश्विक तेल कंपनियों के टेरिफ को देखकर लिया गया है। पेट्रोल डीजल की नई कीमत 8 अप्रैल से लागू होगी। सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।

बता दे की वर्तमान में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं अब एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार से इसे लागू किया जाएगा। सरकार ने यह कदम सार्वजनिक हित का हवाला देते हुए उठाया है।

जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पर लगने वाली Excise duty को 11 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 13 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया जबकि डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 10 रुपए प्रति लीटर करने का निर्णय लिया गया है।

कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट की एक तरफ जहां खबर आ रही थी। वहीं अब एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से पेट्रोल और डीजल महंगा होने वाला है। नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे। हालांकि वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद इतना तो निश्चित है की एक्साइज ड्यूटी को ₹2 से बढ़ाया गया है। Petrol Diesel Price