IPL 2025 Points Table : लगातार दूसरी जीत से पंजाब किंग्स ने लगाई लंबी छलांग, हार से लखनऊ का हुआ बुरा हाल, जानें किस पायदान पर है आपकी पसंदीदा टीम

Author Picture
By Raj RathorePublished On: April 2, 2025
IPL 2025 Points Table

IPL 2025 Points Table : मंगलवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इस सीजन के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. लखनऊ ने निकोलस पूरन और आयुष की 44 और 41 रन की पारियों की मदद से 20 ओवर में 171 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट झटके थे.

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को 26 रन पर ही शुरूआती झटका लग गया था. टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांश मात्र 8 रन के निजी स्कोर पर ऑउट हो गए थे. प्रियांश के विकेट के बाद प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस अय्यर दोनों ने ही अर्धशतक बनाकर मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी. प्रभसिमरन के ऑउट होने के बाद नेहल वडेरा ने 43 रनों की शानदार पार खेलकर टीम को जीत दिला दी. आइए जानते है इस मैच से अंक तालिका में क्या बदलाव हुआ है..

कैसा है IPL 2025 Points Table का हाल ?

इस मैच के पहले पंजाब किंग्स एक मैच में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर थी और लखनऊ दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर काबिज थी. हालांकि मैच में जीत दर्ज करने की वजह से श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. दूसरी तरफ अपने तीसरे ही मैथ में दूसरा मैच हारने के बाद लखनऊ की टीम तीसरे से छठे स्थान पर आ गई है.

अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दो मैच में दो जीत के साथ सबसे ऊपर है. पंजाब और बेंगलोर की जीत बराबर है लेकिन बेहतर रन रेट होने की वजह से आरसीबी की टीम पहले स्थान पर है. वहीं तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स तीन मैच में दो हार के साथ आखरी स्थान पर काबिज है. लखनऊ और कोलकाता के भी अंक बराबर है लेकिन खराब रन रेट होने की वजह से कोलकाता की टीम आखरी स्थान पर है.