मध्य प्रदेश मौसम : अगले 15 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट, 17 जिलों में दिखेगा असर

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 31, 2025
MP Weather

MP Weather : 15 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं। प्रदेश में कल मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही ओले गिरने की सम्भावना जताई गई है। कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत मिलेगी।

आने वाले दो दिनों में ओले गिरने के साथ ही बारिश और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल सहित जबलपुर नर्मदा पुरम और इंदौर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

चार दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जारी

मौसम विज्ञान की रिपोर्ट की माने तो चार दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जारी रहने वाली है। दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन सरकुलेशन सिस्टम सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 1 अप्रैल को हरदा ,खंडवा, बुरहानपुर में ओले गिर सकते हैं।

ओलावृष्टि का अलर्ट जारी 

इसके अलावा सिवनी, मंडला , बालाघाट, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदा पुरम, सीहोर, खरगोन, बड़वानी, देवास, इंदौर, राजगढ़ और भोपाल में हल्की बारिश के साथ आंधी और बादल छाने के साथ गरज चमक की संभावना जताई गई है। 2 अप्रैल को बड़वानी खरगोन खंडवा बुरहानपुर हरिद्वार छिंदवाड़ा मंडला बालाघाट में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

3 अप्रैल को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निमाड़ी, टीकमगढ़, भोपाल ,रायसेन, सागर, अशोक नगर , बालाघाट, सीहोर , नरसिंहपुर देवास खरगोन बुरहानपुर, बैतूल, सिंगरौली, सीधी ,अनूपपुर, शहडोल, बड़वानी में बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा

30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके साथ ही ओलावृष्टि का भी असर देखने को मिलेगा। ऐसे में अगले 15 घंटे मध्य प्रदेश के मौसम के लिए बेहद खास होने वाले हैं। वही मौसम में बदलाव के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जाएगी।