IPL 2025 CSK vs RCB : आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाएगा। RCB और CSK के बीच होने वाले इस मुकाबले को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच 7:30 बजे से शुरू होगा। जिसके लिए टॉस में दोनों कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रजत पाटीदार आधे घंटे पहले मैदान पर उतरने वाले हैं।
वहीं अगर बात करें दोनों टीमों की जीत की तो अब तक टीमें अपना पहला मुकाबला जीत कर यहां पहुंची है। चेन्नई और बेंगलुरु दोनों की नजरे जीत को बरकरार रखने की होगी।

RCB के लिए सबसे बड़ी बात चेन्नई को उसकी ही जमीन पर पटकनी देना हो सकता है। पिछले 17 सालों में इस ग्राउंड पर चेन्नई के विरुद्ध खेलते हुए आरसीबी को केवल हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने इस मैदान पर चेन्नई के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता था, वह भी 2008 में। तबसे अब तक वह लगातार CSK से हारती आ रही है। IPL 2025 प्वाइंट टेबल में RCB पहले तो CSK चौथे पायदान पर बनी हुई है।
आरसीबी के प्लेइंग इलेवन
आरसीबी के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो विराट कोहली, Phil Salt, देवदत्त, रजत पाटीदार, लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, कुणाल पांड्या, एस दयाल, सुयश शर्मा के अलावा भुवनेश्वर कुमार के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। वही दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि भुवनेश्वर कुमार ने मैच के दो दिन पहले गेंदबाजी की और उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है तो उम्मीद है वह आज के मैच में शामिल हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग के संभावित 11
चेन्नई सुपर किंग के संभावित 11 की बात करें तो राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्रन के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, द्विवेदी, दीपक हुडा ,रविंद्र जडेजा, धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद और खलील अहमद कोठी में शामिल किया जा सकता है।
Head To Head आंकड़े
बता दे कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की भिड़ंत 33 बार हुई है। जिसमें 21 बार मैच जीत कर चेन्नई अपना दबदबा बनाए हुए हैं जबकि रॉयल चेंजर बेंगलुरु के हाथ केवल 11 जीत लगी है। पांच मुकाबले में तीन जीत के साथ चेन्नई बेंगलुरु से आगे है।