फर्जीवाड़े का खुलासा, इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा पर नकली आयुष्मान कार्ड बनवाने का आरोप, FIR दर्ज

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: March 26, 2025

इंदौर के वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के खिलाफ स्थानीय निवासी आदर्श सचान ने जन सुनवाई में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवाने की शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कालरा ने चार साल पहले उनसे 12,800 रुपये लेकर यह फर्जी कार्ड बनवाया था। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब आदर्श सचान के परिचित को कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्टाफ ने कार्ड के फर्जी होने की पुष्टि की। इसके अलावा, कालरा पर ओबीसी सर्टिफिकेट से जुड़ी अनियमितताओं के आरोप भी लग चुके हैं, साथ ही अवैध निर्माण को लेकर की गई उनकी शिकायतों पर भी विवाद हो चुका है।

अस्पताल में इलाज के दौरान फर्जीवाड़े का पर्दाफाश

फर्जीवाड़े का खुलासा, इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा पर नकली आयुष्मान कार्ड बनवाने का आरोप, FIR दर्ज

शिकायत में उल्लेख किया गया है कि जब सचान ने 2023 में अपने साले विनीत को कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, तो आयुष्मान कार्ड अस्पताल प्रशासन को प्रस्तुत किया। जांच के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने कार्ड को फर्जी बताया। इसके बाद सचान ने कमलेश कालरा से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन कालरा ने बहाने बनाकर रकम लौटाने की बात कही। लंबे समय तक टालमटोल करने के बावजूद पैसे नहीं लौटाए। आखिरकार, मंगलवार को जनसुनवाई में सचान ने कालरा के खिलाफ शिकायत की एवं एफआईआर दर्ज कराई।

पार्षद ने पैसे लेकर बनवाया था कार्ड

फर्जीवाड़े का खुलासा, इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा पर नकली आयुष्मान कार्ड बनवाने का आरोप, FIR दर्ज

सचान ने जन सुनवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में अपने साले विनीत सचान का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पार्षद कमलेश कालरा से संपर्क किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, पार्षद बनने से पहले कालरा पासपोर्ट, आधार कार्ड सहित अन्य शासकीय दस्तावेज तैयार करने का कार्य करते थे। उन्होंने सचान और कमलेश गांधी नामक युवक को अपने घर बुलाया और आश्वासन दिया कि कार्ड बनवा दिया जाएगा, जिसके बदले में 12,800 रुपये देने को कहा गया।