अब प्रदेश के इस एयरपोर्ट पर उतर सकेगा PM का एयरलाइनर 777, 19 एयरपोर्ट्स में शामिल हुआ नाम

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाल ही में प्रधानमंत्री के लिए उड़ने वाला विशेष एयरलाइनर 777 की सफल लैंडिंग ने एयरपोर्ट की क्षमता को साबित किया, जिससे अब 400 यात्रियों वाले बड़े विमानों की लैंडिंग संभव हो सकेगी। DGCA से अनुमति मिलने के बाद, भोपाल का एयरपोर्ट भी 19 प्रमुख एयरपोर्ट्स में शामिल किया गया है, जहां एयरलाइनर 777 की लैंडिंग की जा सकेगी।

Srashti Bisen
Published:

राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब 400 यात्रियों को ले जाने वाले बड़े विमानों की लैंडिंग हो सकेगी। हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सेवाएं देने वाले विशेष एयरलाइनर 777 की सफल लैंडिंग ने इस एयरपोर्ट को एक नई पहचान दिलाई है।

यह पहली बार है जब एयरलाइनर 777 ने इस एयरपोर्ट पर लैंड किया, और वह भी अपनी पूरी रफ्तार के साथ। विमान की लैंडिंग के बाद इसे टर्मिनल पर आधे घंटे तक तकनीकी जांच से गुजरना पड़ा, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि एयरपोर्ट पर बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार हैं।

प्रधानमंत्री के विमान के लिए 19 एयरपोर्ट्स में भोपाल का नाम

भारत में पीएम मोदी के लिए उड़ान भरने वाले एयरलाइनर 777 को लेकर एक बड़ी खबर है। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) से अनुमति प्राप्त करने के बाद, देश के 19 प्रमुख एयरपोर्ट्स को इस एयरलाइनर की लैंडिंग के लिए चुना गया है, जिनमें भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट भी शामिल है। इस एयरपोर्ट को लंबी रनवे और टर्निंग पैड के कारण विशेष रूप से चयनित किया गया है।

आपात लैंडिंग के लिए भी जाना जाता है एयरलाइनर 777

एयरपोर्ट के निदेशक, रामजी अवस्थी ने बताया कि एयरलाइनर शाम 5 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचा। यह विमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्टाफ को लेकर उड़ान भरता है। साथ ही, इस विमान को आपातकालीन लैंडिंग और आपात सेवाओं के लिए भी जाना जाता है। इस लैंडिंग के साथ यह साफ हो गया कि अब यहां कमर्शियल विमानों की लैंडिंग भी संभव हो सकेगी, जिससे यात्रियों के लिए नए अवसर खुलेंगे।