CSK vs MI: चेपॉक में नूर की फिरकी और गायकवाड़-रचिन की तूफानी पारी से मुंबई चित, 4 विकेट से जीती चेन्नई

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: March 23, 2025

CSK vs MI: नूर अहमद की घातक फिरकी, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की। रविवार को खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 155 रन ही बना पाई, जिसे चेन्नई ने 19.1 ओवर में सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मैच खेल रहे नूर अहमद ने मुंबई के बल्लेबाजों को खास मौका नहीं दिया। उन्होंने चार ओवर में महज 18 रन खर्च कर चार विकेट झटके। उनके अलावा खलील अहमद ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। चेन्नई की ओर से रचिन रवींद्र ने नाबाद अर्धशतक जड़ा, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे।

कप्तान के बल्ले से निकले दमदार 50 रन

गायकवाड़ ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, जो आईपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक साबित हुआ। ऐसा लग रहा था कि वह रचिन रवींद्र के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाएंगे, लेकिन तभी विग्नेश पुथुर ने उनकी पारी पर विराम लगा दिया।

रचिन बने चेन्नई के जीत के हीरो

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद चेन्नई की जीत की सारी उम्मीदें रचिन रवींद्र पर थीं, और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम को मायूस नहीं किया। 18वें ओवर में उन्होंने विग्नेश की गेंदों पर दो बेहतरीन छक्के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।