IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, ताबड़तोड़ तबादले, आईएएस-PCS सहित आईपीएस अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती, देखें लिस्ट

UP IAS Transfer : दो भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सहित चार पीसीएस अधिकारियों और 32 आईपीएस को  नई तैनाती दे दी गई है।

kalash
Published:

UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ट्रांसफर होने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया गया है। दो भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सहित चार पीसीएस अधिकारियों और 32 आईपीएस को  नई तैनाती दे दी गई है। इनमें से पांच अधिकारी को प्रतीक्षा में रखा गया था, जिन्हें अब नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।

आईएएस अधिकारी घनश्याम सिंह को वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है जबकि निशा को संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा नियुक्त किया गया है।

पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

वहीं पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की बात करें तो उत्तर प्रदेश में प्रतीक्षारत

  • अरुण कुमार चतुर्थ को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बाराबंकी नियुक्त किया गया है।
  • विधेश को अपर जिलाधिकारी न्यायिक महाराजगंज नियुक्त किया गया है
  • जयजीत कौर होरा को अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल नियुक्त किया गया है।
  • रेनू को उप जिलाधिकारी अंबेडकर नगर नियुक्त किया गया है।

32 आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 32 आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस विभाग में ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी है। ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करते हुए एक एडीजी दो आईजी और 13 डीआईजी को नवीन तैनाती दी गई है। उनके कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।

जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें

  • अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी अनुभाग अयोध्या नियुक्त किया गया है
  • सूर्यकांत त्रिपाठी को डीआईजी अग्नि शमन सेवा मुख्यालय
  • राजेश कुमार सक्सेना को डीआईजी PAT सुल्तानपुर
  • विकास कुमार वैद्य को डीआईजी स्थापना
  • सुनीता सिंह को डीआईजी पीएसी मुख्यालय
  • कमला प्रसाद यादव को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन
  • निर्देश कुमार को डीआईजी ईओडब्ल्यू मुख्यालय
  • शैलेंद्र कुमार राय को एसपी लोग शिकायत
  • अशोक कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभीसूचना गोरखपुर और
  • बजरंगबली को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर सेनानायक नियुक्त किया गया है

IAS Transfer, UP Transfer