IPL 2025 : आईपीएल को लेकर इंजमाम उल हक ने उगला जहर, सभी बोर्ड से की अपील “करें बॉयकॉट”

IPL 2025 : बीसीसीआई भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में खेलने के लिए नहीं भेजता है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

IPL 2025 : आईपीएल का सीजन फिर से एक बार शुरू हो रहा है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने एक बार फिर से जहर उगला है। भारत को लेकर इंजमाम उल हक कई बार आलोचनात्मक बयान दे चुके हैं। इसी बीच अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पाकिस्तान और अन्य क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल को बॉयकट करने की अपील की है।

पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक का कहना है कि अन्य बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने से रोकें। उनका मानना है कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी T20 लीग में नहीं भेजता तो और बोर्ड को भी इस पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए। इसके साथ ही आईपीएल का बॉय कट करना चाहिए। सभी बोर्ड को आईपीएल में अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजना चाहिए।

इंजमाम उल हक का बयान 

बीसीसीआई भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में खेलने के लिए नहीं भेजता है। हालांकि महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना, जेमिमा रोडरिक्स और हरमनप्रीत कौर WPL वेसीपीएल और द हंड्रेड जैसे अन्य लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र है। उन्हें अनुमति दी जा चुकी है। वहीं बीसीसीआई ने अभी तक पुरुष क्रिकेटर को विदेशी फ्रेंचाइजी T20 लीग में हिस्सा लेने से रोक रखा है।

IPL को करें बायकाट-इंजी 

अब इस पर इंजमाम उल हक ने लोकल न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंजी ने कहा- चैंपियन ट्रॉफी को अलग रखो, आईपीएल को देखना चाहिए । जब भारतीय खिलाड़ी अन्य लीग में खेलने नहीं जाते हैं इस वजह से सभी बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने से रोकना चाहिए। यदि आप अपने खिलाड़ियों को किसी भी लीग के लिए रिलीज नहीं करते हैं तो कोई अन्य बोर्ड भी यह काम ना करें।

बता दे कि भारतीय क्रिकेटर को संन्यास करने के बाद विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी जाती है। दिनेश कार्तिक ने पिछले साल संन्यास का ऐलान किया था। जिसके बाद वह ऐसे T20 लीग में पूर्ण रॉयल्स की तरफ से खेले थे।

युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी भी कई विदेशी लीग जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। हालांकि इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर तरह-तरह की मीम शेयर कर रहे है।