Jasprit Bumrah Career : 2 साल में दो आईसीसी ट्रॉफी जीत कर एक तरफ जहां भारतीय टीम अपनी बुलंदी पर है। वही चैंपियन ट्रॉफी 2025 का ख़िताब उन्होंने फैंस को भी खुश कर दिया है। भारतीय फैंस के लिए ख़िताब कई मायनों में खास है। हालांकि यह जीत जसप्रीत बुमराह के बिना आई है। टूर्नामेंट में शामिल नहीं होने के बाद से ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर हाजिरी कई महीनो में चर्चा का विषय रही है।
चोट के कारण बुमराह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके थे। अब भारतीय टीम बस यह उम्मीद कर रही है कि बुमराह जल्द से जल्द ठीक होकर वापस टीम में वापसी करेंगे। मगर इससे पहले ही बुमराह को लेकर एक खतरनाक चेतावनी भी मिली है। आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के कोच रह चुके तेज गेंदबाज ने बुमराह के चोट पर बड़ी टिप्पणी की है। इसके साथ ही उनके करियर पर भी विराम की बात कही है। दरअसल दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है किबुमराह की यह चोट उनके करियर को समाप्त कर सकती है।

बुमराह के फैंस सहित भारतीय टीम को बड़ा झटका?
यदि ऐसा होता है तो बुमराह के फैंस सहित भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। जिसके कारण वह सिडनी की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। इसके बाद से ही लगातार बुमराह टीम से बाहर चल रहे हैं। चैंपियन ट्रॉफी में उनकी वापसी की उम्मीद जताई गई थी लेकिन चोट की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
आईपीएल की शुरुआती मुकाबले कर सकते हैं स्किप
अब जो खबरें निकलकर आ रही है वह डरावनी है। माना जा रहा है बुमराह आईपीएल की शुरुआती कुछ मुकाबले को भी स्केप कर सकते हैं और यह मुंबई इंडियन के साथ ही टीम इंडिया के लिए भी टेंशन की खबर है। यह पहला मौका नहीं है, जब जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट लगी है।दो-तीन साल पहले भी बुमराह की पीठ में स्ट्रेस फैक्चर हुआ था। जिसके कारण 2022 के T20 वर्ल्ड कप से भी उन्हें बाहर रखा गया था।
करीब 1 साल तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहने के बाद बुमराह ने न्यूजीलैंड के ही एक मशहूर डॉक्टर से सर्जरी के बाद वर्ल्ड कप 2023 में वापसी की थी और टीम इंडिया को T20 का वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया था। अब आईपीएल में बुमराह के कोच रहे बॉन्ड की टिप्पणी से टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी मिल रही है। आईपीएल में मुंबई इंडियन के पूर्व बॉलिंग कोच रहे बॉन्ड ने बुमराह की चोट को लेकर बड़ी चेतावनी दी है।
बुमराह के करियर पर ग्रहण
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए न्यूजीलैंड ने कहा कि अगर यह चोट पहले वाली जगह पर ही है तो खतरा बढ़ सकता है।अगर इस जगह पर दोबारा चोट लगी है तो यह उनके करियर को खत्म भी कर सकती है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आप एक ही जगह पर दोबारा सर्जरी करवा सकते हो। ऐसे में बुमराह को ज्यादा चेतावनी के साथ इस पूरे मामले को संभालना होगा।
वहीं अब इस नई चोट के बाद क्या बुमराह को दोबारा सर्जरी की जरूरत पड़ेगी या नहीं। इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी बोर्ड या बुमराह की तरफ से सामने नहीं आई है। ऐसे में टीम इंडिया की उम्मीद है कि बुमराह फिट होकर वापस टीम में शामिल हो सकते हैं और जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।