विराट कोहली ही नहीं इन दिग्गज भारतीय खिलाडियों ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेला था अपना 300वां वनडे मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हाल ही में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ अपना 300वां वनडे मुकाबला खेला था। क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के अलावा भारत के दो ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में ही अपना 300वां वनडे मुकाबला खेला था?

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

विराट कोहली ने हाल ही में अपना 300वां वनडे मुकाबला खेला। उन्होंने यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े टूर्नामेंट में खेला, लेकिन काफी कम लोग जानते हैं कि विराट कोहली के अलावा भी भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपना 300वां वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में ही खेला था। दरअसल, विराट कोहली ने अपना 300वां वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में खेला था।

सचिन तेंदुलकर का नाम भी है शामिल

बता दें कि विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना 300वां वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े टूर्नामेंट में खेला था। सचिन तेंदुलकर ने 2002 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना 300वां मुकाबला खेला था। सचिन का यह 300वां वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था, हालांकि यह फाइनल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था और बाद में यह ट्रॉफी भारत और श्रीलंका के बीच साझा कर दी गई थी।

युवराज सिंह ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था 300वां वनडे मुकाबला 

सचिन तेंदुलकर के अलावा इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम भी शामिल है। युवराज सिंह ने भी अपना 300वां वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े टूर्नामेंट में ही खेला था। युवराज सिंह वनडे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली हैं। बता दें कि युवराज सिंह के नाम एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। युवराज सिंह ने अपना 300वां वनडे मुकाबला 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जब वह सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरे थे।

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह तीनों ही व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। विराट कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, लंबे समय बाद विराट कोहली फॉर्म में लौटे हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।