इंदौर में हाथ ठेला व्यवसाईयो पर नगर निगम करेगी कार्यवाही, रोड पर ठेले दिखे तो होंगे जप्त

Akanksha
Published on:

इंदौर: इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते भीड़ को हटाने के लिए हाथ ठेला व्यवसाईयो पर नगर निगम बडी कार्यवाही करने जा रहा है। एडिशनल कमिशन देवेंद्र सिंह ने कमिशनर के निर्देश पर यह आदेश दिया कि रोड पर अगर हाथ ठेला पर व्यवसाएं करते मिले तो माल के साथ साथ ठेला भी निगम जप्त करेगा। साथ ही कहा कि कॉलोनी में ठेले वाले व्यवसाय कर सकते है लेकिन चलते फिरते।

बता दे कि इंदौर में कोरोना से प्रभावित लोगो का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच चूका है।