मोहम्मद शमी से नाराज दिखें कप्तान, कटक वनडे में रोहित शर्मा को आया गुस्सा, Video

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 9, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की, जहां फिल साल्ट और बेन डकेट ने मिलकर टीम के लिए 81 रन जोड़े। सातवें ओवर में ही इंग्लैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से निराश होते हुए देखा गया। शमी की गेंदबाजी पर रोहित का गुस्सा और निराशा का वीडियो वायरल हो रहा है।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के सातवें ओवर में हुई, जब शमी चौथे ओवर के लिए गेंदबाजी करने आए। पहले तीन ओवर में शमी ने 20 रन दिए थे। सातवें ओवर की पहली गेंद पर फिल साल्ट ने चौका मारा और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर भी बेन डकेट ने चौका जड़ा। शमी लगातार महंगे साबित हो रहे थे, जिससे कप्तान रोहित शर्मा को उनके प्रति निराशा का इज़हार करते देखा गया। पहले चार ओवरों में शमी ने 30 रन दिए थे।

मोहम्मद शमी हाल ही में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने 2024 में कोई मैच नहीं खेला। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने वापसी की थी, लेकिन अब तक उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी धार नजर नहीं आ रही है। पहले वनडे में जब शमी ने अपने ओवर पूरे किए तो वह थके हुए दिखे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।