बुध का कन्या राशि में गोचर, पलट जाएगी इन 5 राशियों की किस्मत, होगा धन लाभ

Share on:

बुध ग्रह 26 अगस्त दिन बुधवार को अपनी ही राशि कन्या में गोचर करने जा रहे हैं। जहां उनकी मुलाकात शुक्र ग्रह से होगी, जो पहले से ही इस राशि में मौजूद हैं। ऐसे में एक राशि में दो ग्रहों का संयोग बन रहा है। बुध इस राशि में 22 सितंबर तक रहेंगे, इसके बाद वह तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह का बहुत महत्व है और उसे ग्रहों के राजकुमार का दर्जा प्राप्त है।

साथ ही कन्या बुध की उच्च राशि भी है इसलिए इस गोचर को और भी ज्यादा अहम और फलदायी माना जा रहा है। बुध जब किसी राशि में गोचर करते हैं तो उसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलता है। कुछ राशियों का भाग्य उदय होता है और जीवन में संपन्नता आती है तो वहीं कुछ राशियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि किन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का यह गोचर किस्मत खोलने वाला रहेगा।

rashi5-696x367

वृषभ राशि
आपकी रणनीतियां कारगर सिद्ध होंगी। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को आशातीत सफलता मिलेगी। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति के योग बनेंगे।

rashi

कर्क राशि
गोचर से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। भाइयों में आपसी सहयोग भी बढ़ेगा। अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। अपनी योजनाओं तथा रणनीतियों को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे।

rashi5

सिंह राशि
आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आकस्मिक धन प्राप्ति का योग बनेगा। रोजगार की दिशा में किया गया सभी प्रयास सार्थक रहेगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस आने की उम्मीद। परिवार के सदस्यों का आपसी सामंजस्य बढ़ेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। अपनी वाणी कुशलता के बलपर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। लेन-देन के मामलों में अधिक सावधानी बरतें।

rashi

वृश्चिक राशि
आय के एक से अधिक साधन बनेंगे। जो भी योजना आरंभ करेंगे कारगर सिद्ध होगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों एवं बड़े भाइयों से सहयोग मिलेगा। शीर्ष नेतृत्व से भी संबंध बढ़ेंगे। इस अवधि के मध्य किसी भी तरह का नया व्यापार आरंभ करना हो अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो अवसर अनुकूल रहेगा। सरकारी विभागों में टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो भी सफलता के बेहतरीन योग हैं।

Rashi

धनु राशि
नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी भी तरह का चुनाव से संबंधित निर्णय लेना चाह रहे हों तो परिणाम आपके पक्ष में होगा। मकान अथवा वाहन के क्रय का भी योग। विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से लाभ के योग तो हैं ही, वीजा आदि के लिए भी आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।