नई दिल्ली। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोला है। राहुल गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि 70 साल में जो भी देश की पूंजी बनी, मोदी सरकार ने उसे बेचने का काम किया है। रेलवे को निजी हाथों में बेच दिया जा रहा है। पीएम सबकुछ बेच रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी का नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। कल वित्त मंत्री ने देश में जो भी 70 वर्षों में बना, उसे बेच दिया।
We privatized chronically loss-making industries. We privatized the companies that had minimal market share. We didn't privatize government enterprises with the potential of checking private sector monopoly in a particular sector: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/LR7EeLdTnO
— ANI (@ANI) August 24, 2021
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, कोरोना में सरकार ने आपकी मदद नहीं की। मोदी सरकार ने पहले कोरोना काल में युवाओं से रोजगार छीना। युवाओं की मदद नहीं की। फिर काले कृषि कानून लाकर किसानों को बर्बाद करने की साजिश रची। अब सरकारी संपत्तियों को बेच रही है। जनता के खून पसीने की कमाई से बनी सरकारी संपत्तियों को मोदी सरकार अपने चार पांच पूंजीपति मित्रों को सौंप रही है।